Jagdalpur : धरमपुरा ट्राजिस्ट हॉस्टल में किया जा रहा कमरों का आबंटन

0
280
Jagdalpur : धरमपुरा ट्राजिस्ट हॉस्टल में किया जा रहा कमरों का आबंटन

जगदलपुर, 10 अप्रैल 2023 : शहर के धरमपुरा में स्थित ट्राजिस्ट हॉस्टल में कमरों का आबंटन कलेक्टर कार्यालय के आवास शाखा से किया जाना है, कमरों का आबंटन हेतु शासकीय अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) अधिकारियों तथा अर्धशासकीय,संविदा के कर्मचारियों (द्वितीय श्रेणी शासकीय अधिकारी के समकक्ष) से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं।

संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि आवेदन पत्र 15 दिनों के भीतर जिला कार्यालय जगदलपुर के आवास शाखा में जमा किया जा सकता है। कमरों का आवंटन नियमावली 2022 के अनुसार एवं निर्धारित मासिक किराया दर पर किया जायेगा। आवेदन का प्रारूप कार्यालयीन समय मे कलेक्टोरेट के आवास शाखा से प्राप्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here