जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) 13 अगस्त 2022 : व्यापम द्वारा जारी पटवारियों की मेरिट के आधार पर पटवारी चयन समिति द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची तथा आवश्यक दस्तावेजों की सूची तैयार कर ली गई है।
सूची जिले की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्रंदरहपत.बींउचंण्हवअण्पद पर अपलोड तथा जिला कार्यालय व समस्त तहसील कार्यालयों में चस्पा तहसीलदार के माध्यम से की जाने को सत्यापन कार्य हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट जिला- जांजगीर चांपा छ.ग. के सभा कक्ष में 17 व 18 अगस्त को किसी भी 01 दिवस में जारी सूची के अनुसार सभी वर्ग को उपस्थित होता है।