कोरिया 28 फरवरी 2023 : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2023-24 पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत राज्य के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ठ प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 6वीं में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च को दोपहर 12ः00 से 02ः00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आयोजन किया जाना है।
परीक्षार्थी परीक्षा हेतु काले एवं नीले रंग के पेन साथ लेकर आयेंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त चयन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र जिला कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से कार्यालीन समय में प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी स्वयं की एक फोटोग्राफ साथ लेकर आये।