संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- लोकसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने कार्यों में सहयोग के लिए संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधियों के रूप में जिम्मेदारी दी है।
इसी कड़ी में गौरेला मंडल महामंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके तटस्थ बीजेपी कार्यकर्ता पुष्पेंद्र मणि त्रिपाठी को प्रतिनिधि के रूप में चुना है। सांसद अरुण साव ने में अपने सांसद प्रतिनिधि के रूप में युवा चेहरे पुष्पेंद्र को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पुष्पेंद्र मणि त्रिपाठी ने प्रतिनिधि की जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार कर सांसद अरुण साव के प्रति स्नेह का सम्मान व सधन्यवाद ज्ञापित किया है।
पुष्पेंद्र गौरेला नगर पंचायत में आयोजित समस्त बैठकर आयोजनों में बतौर सांसद प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। इस जानकारी से भाजपा संगठन और नगर में उत्साह का माहौल है।