spot_img
Homeबड़ी खबरMaha Kumbh 2025: मकर संक्रांति पर अखाड़ों के साधु-संतों ने अमृत स्रान...

Maha Kumbh 2025: मकर संक्रांति पर अखाड़ों के साधु-संतों ने अमृत स्रान किया

महाकुंभ नगर: मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने मंगलवार को महाकुम्भ मेले में अमृत स्रान किया। मकर संक्रांति पर सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने अमृत स्रान किया। पहला अमृत स्रान कई मायनों में खास है। यह सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर संगम क्षेत्र में पहले बड़े ‘स्रान’ के एक दिन बाद हुआ।

महाकुम्भ में विभिन्न संप्रदायों के संतों के 13 अखाड़े भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम अमृत स्रान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!।’’ अखाड़ों को अमृत स्रान की तिथियों और उनके स्रान क्रम के बारे में जानकारी मिल गई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img