महासमुंद : जिला प्रशासन तथा खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर महासमुंद में संपन्न किया गया। शिविर में तैराकी, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, बॉल बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, नेटबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, खो खो, सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, वेट लिफ्टिंग, योगा, रग्बी, हॉकी, एथेलेटिक्स, फुटबॉल, कराते, ताइक्वांडो इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया गया। जिले भर में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ समर कैंप में भाग लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुंद राशि त्रिभुवन महिलांग, सभापति जनपद पंचायत रमाकांत ध्रुव, खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज कुमार धृतलहरे, खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम महासमुंद उमेश साहू मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : टसर रेशम कीटपालन से बढ़ी आमदनी
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद राशि महिलांग ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि समर कैंप में जो सीखा उसे जीवन में लागू करे। पालकों को धन्यवाद दिया की बच्चों को प्रशिक्षण के लिए भेजा। पालकों के आने से बच्चों को सिखाएं जा रहे कौशल देखने को मिलता है एवं बच्चों का उत्साहवर्धन होता हैं।
जिले के खिलाड़ी प्रदेश का नाम रौशन करें। खेल में तरक्की हो रहा हैं इसके लिए खेल अधिकारी को बधाई दी गई। बच्चों के लिए दो शब्द में कहा कि जब तक न सफल हो, निंद चैन को त्यागो तुम, संघर्ष का मैदान छोड़कर, मत भागों तुम। यूं ही किसी की जय जय कार नहीं होती, संघर्ष करने वालो की कभी हार नहीं होती। बच्चों को सीखने के लिए प्रशिक्षक काफी मेहनत करते है इसके लिए प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :-सारंगढ़ बिलाईगढ़ : लू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उपाय को अपनाएं
समापन समारोह में योगा का प्रर्दशन सत्य नारायण एवं नंदनी ध्रुव के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बेहतर योग आसन किया। योगा के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी तिलक साहू स्वर्ण पदक विजेता, गुणवंत साहू स्वर्ण पदक विजेता, देवेंद्र दिवान कांस्य पदक विजेता, कु.तेजश्विनी चंद्राकर कांस्य पदक विजेता को राशि महिलांग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कराते खेल में आनंद वैष्णव एवं अभय दास के नेतृत्व में एक साथ कराते खेल में काता, कुमीते का प्रर्दशन किया जिसमें खिलाड़ी सृष्टि साहू , नाईमा कुरैशी, कृष्णा पटेल व अन्य खिलाड़ी शामिल हुए। कराते में नीलकंठ एवं खुशबू साहू, शेखर साहू के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बालिका आत्मरक्षा, लाठी चाल, डिफेंस, लूट पाट से बचाव इत्यादि कौशल का प्रर्दशन किया ।
यह भी पढ़ें :-सारंगढ़ बिलाईगढ़ : केन्द्र सरकार ने पद्म अवार्ड के लिए ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किया
बॉस्केटबॉल में शुभम तिवारी, के नेतृत्व में दिव्या रंगारी, आकाश, लालू, कुलेश्वर, सिघ्दू, आशिष ने अलग अलग तरीके से ड्रिबल कर प्रर्दशन किया।
ताईक्वांडो में भीषण मांडले, नीलम यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ मंच पर मौजूद अतिथियों के सामने बेहतर खेल कौशल का प्रर्दशन किया। दर्शकों ने खूब सराहना करते हुए आनंद लिया। जिले के खिलाड़ी जिन्होंने समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक को प्रमाण पत्र एवम् मोमेंटो, कैप प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :-बीजापुर : 16 जून से 15 अगस्त 2023 तक मत्स्याखेट प्रतिबंधित
शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, जनपद पंचायत महासमुंद, नगर पालिका व नगर पंचायत का सहयोग रहा।
मंच संचालन व्यायाम शिक्षक सेवन दास मानिकपुरी एवम् आभार व्यक्त खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने किया।
इस ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ियों ने अलग अलग उपलब्धियां हासिल किया जिसमें रग्बी में राज्य स्तर पर पदक एवं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी, योगा में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 2 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे, शतरंज खेल में रेटिंग प्राप्त, बॉस्केटबाल में राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी, राज्य स्तरीय जनजातीय खेलों में पदक एवं राष्ट्रीय जनजातीय खेल महोत्सव योगा, फुटबाल, रग्बी में भागीदारी रहा।
यह भी पढ़ें :-सीएम बघेल आज लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
कलेक्टर प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को सालभर बेहतर अभ्यास करने हेतू खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं जिससे नियमित रूप से जिले में खेल अभ्यास किया जा रहा हैं।
समापन समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों सहित, नागरिक, जनप्रतिनिधि, खेल संघ पदाधिकारी, व्यायाम शिक्षक, शिक्षक, प्रशिक्षक, खिलाड़ी, पालक उपस्थित रहे। जिले के खिलाड़ी जिन्होंने समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उनको सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :-सीएम बघेल आज लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
नगर पालिका परिषद बागबाहरा में वेट लिफ्टिंग खेल प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात नए वेट लिफ्टिंग सेट प्रदाय कर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारकाधीश यादव द्वारा किया गया। प्रशिक्षक आलोक द्विवेदी द्वारा खिलाडियों को खेल कौशल सिखाया गया। जिसमें जिलें के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी शामिल हुए।
ग्रामीण क्षेत्रों में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक महासमुंद विनोद चंद्राकर ने ग्राम गुडरूडीह में कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबाल खेल का उद्घाटन कर शिविर प्रारंभ किया। जिसके प्रशिक्षक रमाकांत ध्रुव, आज्ञा राम ठाकुर, माया राम द्वारा खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाई गई।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बागबाहरा में शिविर का समापन ग्राम पंचायत सरपंच सुनसुनिया भेख लाल चंद्राकर, खेल अधिकारी मनोज घृतलहरे, छात्रावास अधीक्षिका रक्षा साहू की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षक वंदना देवांगन, कुसुम यादव, प्रमिला यादव, साधना अग्रवाल के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने कराते, कबड्डी खेल में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें :-सीएम बघेल आज लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
समापन में खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी नृत्य, योगा, जुंबा डांस, कराते, आत्मरक्षा का प्रर्दशन किया। इस शिविर में बालिका खिलाड़ियों की भागीदारी अधिक रहीं। बागबाहरा के अलावा राजिम, महासमुंद, रायपुर, पिथौरा, खरोरा के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के सर्वश्रेष्ठ बालिका एवं बालक को सम्मानित करते हुए पुरस्कार, मेडल एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
नगर पंचायत तुमगांव में डॉ. सुनिल कुमार भोई, जगदीश धीवर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को सॉफ्टबॉल, रग्बी, फुटबॉल, वॉलीबाल खेल का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें तुमगांव के अलावा ग्राम पंचायत भोरिंग, नयापारा, खैरझिटी, अछोला, अछोली के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रशिक्षक एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण शिविर का निरिक्षण खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला पंजीयक दीपक मंडावी, प्रभारी क्रेडा अधिकारी नंद कुमार गायकवाड द्वारा शिविर के मध्य किया गया।
यह भी पढ़ें :-वन विभाग की कार्यवाही : रात्रि गश्त के दौरान अवैध रूप से 06 नग सागौन प्रजाति के लकड़ी तस्कर करते हुए आरोपी गिरफ्तार
जिले के बालिका खिलाडियों को दिया गया कराते, ताईक्वांडों, वुशू, मार्शल आर्ट, किक बॉक्सिंग, फिटनेस, योगा, जुम्बा, मेडिटेशनएवं विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया गया।
बेटी बचाव बेटी पढाओं के थीम को लेकर जिले में बालिकाओं की भागीदारी, खेल कौशल विकास को बढावा देने, खेलों में बालिकाओ की भागीदारी, आत्मरक्षा, खेल को बढावा देना, बालिकाओं को पुरस्कार देने के उद्देय से ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुन्द द्वारा आयोजित किया गया।