spot_img
HomeBreakingजगन्नाथपुर में बंदर पालने वाले की घर वन विभाग की दबिस

जगन्नाथपुर में बंदर पालने वाले की घर वन विभाग की दबिस

बालोद : बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में एक ग्रामीण डालूराम साहू द्वारा अपने घर पर बंदर पाल कर रखा गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम शुक्रवार को सुबह उनके घर पहुंची और उनसे बंदर को अपने संरक्षण में लिया गया।

वन विभाग के एसडीओ डिंपी बैस के निर्देशन पर मौके पर पहुंची वन परिक्षेत्र बालोद के सहायक सर्किट अधिकारी कृष्णापुरी गोस्वामी, बीएफओ बालोद मुकेश यादव एवं टीम ने डालूराम साहू सहित ग्रामीणों को समझाइश भी दिया कि इस तरह से बंदर को घर पर नहीं पाल सकते।

इसे भी पढ़ें :-भारत में विश्वगुरु बनने की क्षमता – उप मुख्यमंत्री अरुण साव

अगर कहीं भी वन्य प्राणी मिलते हैं तो उसे घर नहीं ला सकते।इसकी सूचना वन विभाग को देनी होती है। विभाग को जानकारी मिली कि उक्त ग्रामीण द्वारा घर में लगभग एक हफ्ते से उक्त बंदर के बच्चे को पाल कर रखा गया था।

तो वही गांव में भी उनके द्वारा बंदर के बच्चे को कपड़े पहनाकर घुमाए जाने की बात सामने आई थी। इस संबंध में एक तस्वीर दूसरे ग्रामीण के साथ सेल्फी वाली कुछ दिन पहले व्हाट्सएप ग्रुप में भी सामने आई थी। जो वन विभाग की नजर में आई और मामले की तफ्तीश करते हुए वन विभाग की टीम डालूराम साहू जिनके घर वास्तव में बंदर पाला गया था उन तक पहुंची और उनसे बंदर को सुपुर्द नामा लिया गया।

इसे भी पढ़ें :-CG News : स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में तीन दिवसीय क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का शुभारंभ

आपको बता दें कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत बंदर सहित किसी भी वन्य प्राणी को घर पर पाला जाना प्रतिबंधित है। यह पालतू जानवरों की श्रेणी में नहीं आता है। पर जागरूकता के अभाव में ग्रामीण इस तरह की हरकत करते हैं।वन विभाग ने समस्त लोगों से अपील की कि वन्य प्राणी अगर कहीं मिले तो इसकी सूचना वन विभाग को तत्काल दें।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img