भोपाल (MP Board) : माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री के रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिए गए। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 85,321 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 57,650 परीक्षार्थी पास हुए। हाईस्कूल का रिजल्ट 68.06% है।
यह भी पढ़ें :-CG News : बहन पोस्ट ऑफिस से भाइयों को वाटरप्रूफ लिफाफे में भेज सकेंगी राखी
हायर सेकंडरी सप्लीमेंट्री एग्जाम में 90,151 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 89,961 स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित किया गया है। इसका रिजल्ट 73.61% है। हायर सेकंडरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में 422 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 317 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। इसका रिजल्ट 86.11% रहा।