दुर्ग, 27 जनवरी 2023 : दुर्ग बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में छत्तीसगढ़ महतारी के सामने गड़तंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश से आए हुवे नागा साधुओं द्वारा ध्वज फहराया गया इस अवसर मंदिर समिति के रमेश शर्मा, तामेश तिवारी, मायाराम चंदेल, आयोध्या प्रसाद गुप्ता, रधेशयम साहू , सत्यनारायण शर्मा उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल प्रतिमा है जिसके समक्ष प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस व गण तंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।
मंदिर समिति के रमेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गण तंत्र दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में अतिथि के रूप में नागा साधुओं का आगमन हुआ जिसके द्वारा ध्वज फहराने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और सनातनी साधुओं द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया।।
वहीं तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष विशेष अतिथि के द्वारा ध्वज फहराने का कार्यक्रम सम्पन्न होता था लेकिन इस बार साक्षात शिव मंदिर में शिव के रूप में नागा साधुओं द्वारा ध्वज फहराया जाना बेहद ही गर्व व खुशी की बात हुई है।