रायपुर : शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का आयोजन किया गया। इसका थीम वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक साइंस था। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, (सीजीकॉस्ट) रायपुर एनसीएसटीसी NCSTC डीएसटी DST भारत सरकार के सौजन्य से दिनांक 23 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस करमाकर डायरेक्टर जनरल, सीजीकॉस्ट रायपुर थे। उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में रोचक जानकारी दी। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने की एवं महाविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी और विज्ञान को विकास का मूल आधार बताया।
यह भी पढ़े :-नगर पंचायत गौरेला के सांसद प्रतिनिधि बने युवा नेता पुष्पेन्द्र त्रिपाठी…
डॉ मनीषा मिश्रा, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र, ने वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ एम एल वर्मा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र विभाग ने 23 से 28 फरवरी तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।आइक्यूएसी प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल ने विज्ञान दिवस पर जीवन में विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़े :-कोरिया : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च को
समारोह में विभिन्न कार्यक्रम जैसे विशेषज्ञ व्याख्यान, अंतर महाविद्यालय क्विज प्रतियोगिता एवं अंतर महाविद्यालयीन पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। 23 फरवरी को डॉ एन के चक्रधारी एसोसिएट प्रोफेसर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर मुख्य वक्ता थे उन्होंने सौरमंडल में तारों के बारे में रोचक जानकारी एनिमेशन के माध्यम से दी।
दूसरे दिन 24 फरवरी 2023 को सीपेट से डॉ अंबिका जोशी ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया। उन्होंने प्लास्टिक के रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल फॉर ए बेटर टुमारो के बारे में बताया। तीसरे दिन 25 फरवरी को डॉ एम एल सतनामी, एसोसिएट प्रोफेसर केमिस्ट्री पंडित रविशंकर शुक्ला रायपुर ने सुंदर व्याख्यान दिए।
दिनांक 27.02.2023 को अंतर महाविद्यालय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया जिसमें शासकीय महाविद्यालय कुरूद, शासकीय महाविद्यालय राजिम, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर और शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं ने भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय राजिम प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर शासकीय दू ब महाविद्यालय रायपुर एवं तृतीय स्थान पर शासकीय योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर रहे। 28 फरवरी 2023 को अंतर महाविद्यालय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर एवं तृतीय स्थान पर शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर रहे। अंत में डॉ रमा सरोजिनी सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रागिनी पांडे सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में।
रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अलका तिवारी, डॉ रमा सरोजिनी, कैरोलीन एक्का, एवं प्रतिभा साहू ने सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।