प्रधानमंत्री मोदी ने ‘कर्तव्य पथ’ का किया उद्घाटन

0
227
प्रधानमंत्री मोदी ने 'कर्तव्य पथ' का किया उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया गेट स्थित सी-हेक्सागन पर सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का केन्द्र सरकार ने पुनर्विकास कराया है. इसी कड़ी में राजपथ का भी नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं, इस मौके केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार पीएम मोदी जी की दूरदर्शिता, सशक्त नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के परिणाम स्वरूप देश के सबसे बड़े परिवर्तनकारी परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में अब न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम : सीएम भूपेश बघेल

वहीँ पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी. आज इसका आर्किटैक्चर भी बदला है, और इसकी आत्मा भी बदली है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here