प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : छोटे व्यवसायियों को मिल रहा नया संबल

0
172
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : छोटे व्यवसायियों को मिल रहा नया संबल

रायपुर, 11 जनवरी 2025 : केन्द्र सरकार द्वारा छोटे व्यवसायियों को उनके कारोबार के लिए सहजता से ऋण प्रदान करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से सैकड़ों रेहड़ी-पटरी वाले, ठेले वाले और शहरी पथ विक्रेता लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के तहत छोटे व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति का डेटाबेस तैयार कर उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है, जिससे उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में इस योजना से कई व्यवसायी लाभान्वित हुए हैं और उनके जीवन में बदलाव आया है। ग्राम जतरो निवासी सुधीर मंडल, जो नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सब्जी बाजार में सब्जी बेचते थे, कोविड-19 के लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के कारण अपने व्यवसाय को बंद करने पर मजबूर हो गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सुधीर मंडल ने पहले 10 हजार का ऋण लिया और इसके बाद 20 हजार का द्वितीय ऋण प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें :-निहारिका क्षेत्र को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात, उद्योग मंत्री ने रु 1.90 करोड़ के विद्युत सबस्टेशन का किया भूमिपूजन

बैंक द्वारा उनके अच्छे लेन-देन को देखते हुए उन्हें 50 हजार रूपए का सीसी लोन स्वीकृत किया गया, जो अब बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया गया है। आज सुधीर मंडल सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर थोक विक्रेताओं को बेचते हैं और प्रतिदिन 3-5 हजार रूपए तक की आय अर्जित कर रहे हैं। उनका परिवार अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गया है।

नगर पालिका परिषद बलरामपुर में अब तक 332 स्ट्रीट वेंडर्स ने योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 223 वेंडर्स को ऋण स्वीकृत हो चुका है। 170 वेंडर्स को 10 हज़ार रुपये के मान से प्रथम ऋण के रूप में 17 लाख रुपए, 49 वेंडर्स को 20 हजार रुपये के मान से 9.80 लाख रुपये तथा 4 वेंडर्स को 50 हजार रूपए के मान से कुल दो लाख रूपए का तृतीय ऋण प्रदान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here