रायगढ़ : जिले के 101 अमृत सरोवर स्थलों में हुआ योगाभ्यास

0
103
रायगढ़ : जिले के 101 अमृत सरोवर स्थलों में हुआ योगाभ्यास

रायगढ़, 22 जून 2025 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के 101 अमृत सरोवर स्थलों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

जिले के अमृत सरोवर स्थलों पर प्रात: 6.30 बजे से सामूहिक योग सत्र आयोजित किए गए। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग, प्राणायाम और ध्यान सत्र का शुभारंभ हुआ। जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने योग के विभिन्न आसनों को किए।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन का लक्ष्य था कि योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया जाए, पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना और सामुदायिक सहभागिता के साथ स्वच्छता को प्रोत्साहित किया जाए। यह आयोजन योग से स्वास्थ्य, स्वच्छता से समृद्धि और हरियाली से खुशहाली के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रयास है।

एक पेड़ माँ के नाम पर किया गया वृक्षारोपण

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक अमृत सरोवर के पास एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान लोगों ने फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किए। साथ ही इसकी देखभाल करने हेतु संकल्प भी लिए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अन्य लोगों को कम से कम एक पौधा जरूर रोपने हेतु आग्रह किए।

अमृत सरोवर एवं आसपास क्षेत्रों में की गई साफ-सफाई

स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायतों के सहयोग से प्रत्येक अमृत सरोवर और आसपास के क्षेत्रों में साफ.-सफाई अभियान भी चलाया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, सरपंच, कर्मचारी और स्थानीय निवासी एकजुट होकर श्रमदान भी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here