रायपुर: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचदंन से आज राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सौजन्य मुलाकात की।। दरअसल मुख्यमंत्री साय राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच चुके है। बता दें कि साय कैबिनेट में फिलहाल दो मंत्री पद रिक्त है।
एक पद पहले से रिक्त था और दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद दिए गए उनके इस्तीफे से रिक्त हुआ है। बता दें कि नए मंत्रियों के शपथ समारोह अगले दो तीन दिन में होने के संकेत हैं।
पुरंदर मिश्रा भी राजभवन पहुंचे थे। दरअसल बीजेपी की साय सरकार में कैबिनेट का विस्तार होना है। इसी कड़ी में आज सुबह राज्यपाल विश्व भूषण हरिचदंन से राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सौजन्य मुलाकात की। बता दें कि बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा मंत्री पद की रेस में शामिल है।
चर्चा है कि साय उन्हें कैबिनेट में शामिल कर सकते है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही दो नए मंत्रियों के नाम का ऐलान होगा। राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, लता उसेंडी, गजेंद्र यादव और धरमलाल कौशिक के नामों की चर्चा हो रही है।