मुंबई : राज कुंद्रा की पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ रिलीज हो गई है. इस खुशी के मौके पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने राज से ऑटोग्राफ लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह राज और उनके बेटे वियान के साथ थिएटर में नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें :-संस्कृति एवं परंपरा को जीवंत बनाए रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी बल्कि नैतिक कर्तव्य भी – मुख्यमंत्री साय
वीडियो में शिल्पा राज से ऑटोग्राफ लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “मेरा पहला ऑटोग्राफ. अभी तक तो सिर्फ चेक पर लेती थी.” राज ने टिशू पेपर पर लिखा, “राज सिर्फ तुमसे प्यार करता है.”
शिल्पा ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “मेरे हमेशा के हीरो से मेरा पहला ऑटोग्राफ. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आपकी शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे आपकी ‘मेहर’ में शानदार अभिनय पर बहुत गर्व है. इस फिल्म को बहुत सफलता मिले. ‘मेहर’ की पूरी टीम को रिलीज के लिए बधाई. रब मेहर करे.”
इसे भी पढ़ें :-मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज….34 गाड़ियों में मानव बम….देश की आर्थिक राजधानी हाई अलर्ट पर
‘मेहर’ एक भावुक कहानी है, जो पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र के करमजीत की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म का किरदार अपने पिता, पति और बेटे के रूप में खोई हुई इज्जत को फिर से हासिल करने की कोशिश करता है. जिंदगी की मुश्किलों से टूटने के बावजूद वह दृढ़ संकल्प के साथ परिवार के लिए अपनी कीमत साबित करता है.