Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, सत्ता से बाहर होने वाली है : मोहन सुराणा

0
178
Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, सत्ता से बाहर होने वाली है : मोहन सुराणा

Rajasthan Election 2023 : बीकानेर, 21 नवंबर . वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सुराणा ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है, अब जल्द ही वह सत्ता से बाहर होने वाली है.

सुराणा ने यह बात राष्ट्रीय मिडिया टीम के सदस्य, बीजेपी नेता शेखर वर्मा, मुकेश आचार्य, मनीष सोनी की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पांच साल बाद इसे पुन: रीलांच करने वाली कांग्रेस का यह प्रोपेगंडा है. केवल पहले से चल रही केंद्र की योजनाओं पर स्वयं का मुखौटा लगाकर राज्य की जनता को गुमराह करने का काम कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. सुराणा ने यह भी कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई दरों के बारे में घोषणा पत्र में कोई जिक्र नहीं है जबकि पूरे देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल की कीमतें राजस्थान में है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दे रही है. चिरंजीवी योजना में 5 लाख से अधिक बीमा राशि के लाभार्थी महज 12 लोग है, बाकी सब बातें छलावा मात्र है. जबकि आयुष्मान भारत में अब तक 1 करोड़ 17 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल चुका है.कांग्रेस ने जब  हिमाचल प्रदेश और कर्णाटक में सरकार बनायी वहां भी जो वादे किए गए थे वे अभी भी घोषणा मात्र रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here