बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर में खेत की डिग्गी में डूबने से दो बहनों और भाई की मौत हो गई। तीनों चचेरे भाई-बहन थे। ये बकरियां चराते हुए पानी पीने के लिए डिग्गी में गए थे। फिर एक के बाद एक डूब गए। घटना बीकानेर के पूगल के 8 CM की है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तीन बच्चे डिग्गी में डूब गए। उनके साथ मौजूद चौथे बच्चे ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उनकी मदद से तीनों भाई-बहनों को बाहर निकाला गया। उन्हें पूगल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री बघेल ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र श्रेणी में जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र जूर को प्रथम एवं डेडरी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया
गांव के ही भुपदास ने बताया कि 8 CM में भुट्टो का कुवा के 20 की पुली निवासी दिवानाराम भोपा का बेटा मुकेश (11) और बेटी आरती (9) खेत में बनी डिग्गी के पास गए थे। उनके साथ मांगाराम की बेटी वसुंधरा (12) भी थी।
मुकेश पानी निकालने के लिए डिग्गी में गया था तभी उसका अचानक पैर फिसल गया। वह डूबने लगा तो दोनों बहनों ने उसे बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। इसके बाद एक एक कर तीनों भाई-बहन पानी में डूब गए। उनके साथ 15 साल का एक अन्य लड़का भी था। उसने भागकर परिवारवालों को बताया।
यह भी पढ़ें :-Reservation Bill: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाये सवाल, बोले- कोई राज्यपाल कितने दिन किसी विधेयक को रोक सकता है…
सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया- एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चों की जान चली गई।
इस हादसे में दम तोड़ने वाले तीनों बच्चों के परिवार मजदूरी करने वाले हैं। इधर-उधर मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। इस हादसे के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया। गांव में भी सन्नाटा छा गया है।