Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी उछलकर नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा…

0
1009

मुंबई: वैश्विक बाजारों में तेजी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी और विदेशी कोषों की लिवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 308.49 अंक उछलकर 79,551.67 पर था। निफ्टी 103.75 अंक चढक़र 24,148.25 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सन फार्मा, एनटीपीसी, टेक मंिहद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और नेस्ले में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और मारुति लाल निशान में रहे। जियोजित फाइनेंशियल र्सिवसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार की गति में सेंसेक्स को 80,000 के स्तर तक ले जाने की क्षमता है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 7,658.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढक़र 86.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here