पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब उनके पिता को धमकी मिलने की खबर है. खबर के मुताबिक इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान की ओर से उन्हें धमकी मिली है. सिद्धू मुसेवाला के पिता के मुताबिक सिद्धू के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया की इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है और आपको धमकी दी गई है. इंस्ट्राग्राम पर लिखा गया है. अगला नंबर बापू का’. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बताया, हमने पुलिस को जानकारी दे दी है.
पाकिस्तान के नंबरों से धमकाया जा रहा
खबर के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के पिता को पाकिस्तान के नंबरों से धमकी भरे कॉल और मैसेज भी आ रहे हैं. परिवार के सदस्य ने बताया कि पाकिस्तानी नंबर और और इंस्टा ग्राम पर लगातार धमकाया जा रहा है कि अब अगला नंबर आपका होगा लेकिन सिद्धू के पिता का कहना है कि वह अपने बेटे के कातिलों को सजा दिला कर ही रहेंगे बेशक कातिल उनकी जान क्यों ना ले ले.