सुकमा : दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय करने शिविर का आयोजन 18 जून से

0
104
सुकमा : दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय करने शिविर का आयोजन 18 जून से

सुकमा, 17 जून 2025 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सुकमा, छिंदगढ़ एवं कोंटा विकासखंड में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (हाथ, पैर एवं कैलीपर्स) सहायक उपकरण प्रदाय एवं प्रमाणीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम पैर, हांथ, कैलीपर्स, बैशाखी, श्रवण यंत्र, ट्रायसाइकल, व्हीलचेयर एवं छूटे हुये दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

शिविर का आयोजन 18 जून 2025 बुधवार को जिला चिकित्सालय सुकमा में किया जाएगा। जनपद पंचायत छिंदगढ़ में 19 जून 2025 गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदगढ़ में किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोंटा में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जनपद कोंटा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय सामुदायिक भवन कोंटा में 25 जून 2025 बुधवार को और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्तलनार में 26 जून 2025 गुरूवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कलेक्टर ध्रुव के द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी की डयूटी लगाई गई है।

शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु हितग्राहिायों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होना अनिवार्य है जिसमें नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, दिव्यांग प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here