spot_img
HomeBreakingतीन दिवसीय क्षेत्रीय साहित्यिक,सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, जालान ने...

तीन दिवसीय क्षेत्रीय साहित्यिक,सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, जालान ने कहा – खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण..

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला के पेंड्रा डायट परिसर में चल रहे क्षेत्रीय साहित्यिक,सांस्कृतिक और क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पेंड्रा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश जालान मौजूद रहे।

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी विविध डाइट के छात्राध्यापकों और अध्यापकों के स्नेह मिलन हेतु क्षेत्रीय स्तर पर सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं क्रीडा प्रतियोगिता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पेण्ड्रा में 6 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित की गई थी। जिसका समापन आज 8 मार्च शनिवार को हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पेंड्रा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश जालान मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। तीन दिवसीय चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता कराई जाएगी। वहीं तीसरे दिन विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। राकेश जालान ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम दोनों ही महत्वपूर्ण है।

इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास होता है। जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और जीते उन सभी को मेरी ढेर सारी बधाई। किसी भी प्रकार की डाइट परिवार को मेरी जरूरत होगी उसके लिए मैं सदैव उनके साथ खड़ा हूं। बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए हमारी शुभकामना है।

कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर संभाग संयुक्त संचालक शिक्षा की रामायण प्रसाद आदित्य, उन्नत शिक्षा संस्थान बिलासपुर की प्राचार्या गीता मुखर्जी, डाइट के प्राचार्य जे.पी.पुष्प सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img