दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपने पालतू जानवरों (Pet Animals) को बच्चों की तरह प्यार करते हैं. आमतौर पर अधिकांश लोग कुत्ते, बिल्ली जैसे जानवरों को अपना पालतू बनाते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो सांप, शेर जैसे खतरनाक जीवों को अपना पालतू बनाने का शौक रखते हैं. इन सबके बीच एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो अपने पालतू मोर (Peacock) के साथ फ्लाइट (Flight) में यात्रा करती नजर आ रही है. महिला बच्चे की तरह मोर को गोद में लेकर सीट पर बैठ जाती है और सफर करने लगती है.
Bruh why is a peacock on the plane? 💀 pic.twitter.com/Sc8lGxynRj
— Wild content (@NoCapFights) August 14, 2023
इस वीडियो को @NoCapFights नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है-‘प्लेन में मोर क्यों.’ वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 483.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- पैसे हो तो कुछ भी हो सकता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- क्या पक्षी को सीट मिल सकता था.