अंधाधुंध गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत…

0
264

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों ने नशे की हालत में गोलीबारी करके एक परिवार के दो व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या कर दी जबकि इसमें दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात बेर्राव गांव के अमरइया पुरवा में विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाइसेंसी असलहे से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे एक परिवार के छोटेलाल यादव (55) और उसके चचेरे भाई शारदा (45) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि इसी परिवार के करन (25) व अवधेश (22) गोली लगने से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज करके तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि घायल करन और अवधेश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here