अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सूरत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने जिनको अमेठी से भगाया, आज वो देश मे घूम रहे हैं और उनकी भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगते हैं.
दिल्ली : मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से बड़ा झटका, जेल में नहीं मिलेगा स्पेशल फूड
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो मामले और दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गुजरात की महिलाओं से अनुरोध करती हूं कि अगर वे AAP के किसी नेता या कार्यकर्ता के सामने आती हैं, तो उनसे पूछें कि उनकी किस तरह की संस्कृति है कि तिहाड़ जेल में बंद उनका मंत्री नाबालिग लड़की के दुष्कर्मी से सेवाएं ले रहा है? उन्होंने कहा कि आप अंदाजा लगाइये कि जब उस बच्ची की माता को पता चला होगा की उसकी बच्ची का दुष्कर्मी मंत्री के साथ है.
Chhattisgarh: शराब भट्ठी हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी महिलाएं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आजतक गुजरात में किसी ने किसी की मां को गाली नहीं दी थी. लेकिन, आम आदमी पार्टी के गुंडों ने पीएम मोदी की मां का अपमान किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि इस चुनाव में सभी महिलाओं को एक-एक बूथ पर जाकर सारे वोट बीजीपी को दिलवाकर AAP के गुंडों के मुहतोड़ जवाब दें. उन्होंने कहा कि झाड़ू वालो ने हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ाया. लेकिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सात वर्ष में अपने विधानसभा में एक स्कूल भी नहीं खोला है.