spot_img
HomeBreakingनगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने जाबो कार्यक्रम...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने जाबो कार्यक्रम अंतर्गत रायपुर शहर में किया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

रायपुर 05 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह के निर्देशन तथा जाबो कार्यक्रम के नोडल विश्वदीप के मार्गदर्शन में जाबो (जागव बोटर) कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में रायपुर शहर स्थित सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज के युवा मतदाताओं को स्थानीय चुनाव के महत्व एवं उनके वोट की महत्ता समझाई गई तथा उन्हें ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई ताकि उनका मतदान और ईवीएम को लेकर विश्वास बढ़े।

इस दौरान एक ईवीएम मशीन से महापौर एवं पार्षद दो प्रतिनिधियों के लिए मतदान की प्रक्रिया को प्रचारित करने की शपथ ली गई। साथ ही आगामी निकाय चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य, विभागाध्यक्ष सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img