Uttarakhand : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खाखरा में सम्राट होटल के नजदीक भूस्खलन होने के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित है. रोड पर आए हुए मलबे को हटाने के बाद इसे फिर से चालू कर दिया जाएगा.
NDA ने जगदीप को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, धनखड़ के गांव के लोग मना रहे जश्न
समाचार एजेंसी एएनआई ने भूस्खलन का एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि मलबे हाईवे पर लगातार गिर रहे हैं. पत्थर टुकड़े गिरने से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. हाईवे बंद होने से वाहनों की लाइनें लग गई हैं. हालांकि मलबे हटाने के लिए मशीनें बुलाई गई हैं और इसे हटाने का काम तेजी से जारी है.
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Badrinath-Rishikesh National Highway closed near Khankra due to a heavy landslide in the area (16.07) pic.twitter.com/MyLGrK3HgP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 17, 2022
गनीमत रही कि भूस्खलन की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. वरना पत्थर के टुकड़े वाहनों पर गिरने से यात्रियों को चोटें लग जाती. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. 18 से 21 जुलाई के बाद नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर समेत कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.