ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति ने दूसरी जाति के युवक से संबंध को लेकर अपनी बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र ंिसह वर्धमान के अनुसार, यह वारदात गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी की बेटी दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम करती थी, लेकिन आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य इसके खिलाफ थे।
वर्धमान के मुताबिक, शुक्रवार को पिता-पुत्री में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया। वर्धमान के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।