बड़ी खबर: शुभमन गिल बने गुजरात टाइटन्स के कप्तान…

0
248

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल अब आईपीएल के आगामी सीजन में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे. हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस (MI) में चले जाने के बाद गुजरात टाइटन्स ने ये बड़ा निर्णय लिया है.

गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर काफी प्रगति की है. हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि क्रिकेट में एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है. मैदान पर उनके योगदान ने गुजरात टाइटन्स को एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने में मदद की है. उनकी परिपक्वता और स्किल ऑन-फील्ड प्रदर्शन में स्पष्ट तौर पर दिखता है. हम उन्हें कप्तान बनाने को लेकर उत्साहित हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here