Chhattisgarh: गौरा गौरी विसर्जन कर लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार कार से रौंदा, 6 से अधिक लोग घायल…

0
229

कोरबा: जिले में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने गौरा गौरी विसर्जन कर लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार कार से रौंद दिया. साथ ही एक सवारी ऑटो को भी ठोकर मार दी. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

जिसमें से एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. यह मामला सिविल लाइन थाना थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, शहर के बालको जाने वाले मुख्य मार्ग डेंगूनाला के पास पुलिसकर्मी ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गौरा गौरी विसर्जन कर लौट रही भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया और ऑटो को भी ठोकर मारी. इस घटना की सूचना तत्काल 108 और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई.

जहां एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित नजर आए और चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here