Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, और अब एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो गया है. नई दिल्ली में चली लंबी मैराथन बैठक के बाद गठबंधन की तस्वीर साफ हो गई. कुल 243 सीटों में बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू को बराबरी का दर्जा मिला है – दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेगी. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 6, और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को भी 6 सीटें मिली हैं.







