spot_img
HomeBreakingगोबर पेंट से होगी शासकीय कार्यालयों की रंगाई-पोताई : कलेक्टर कुलदीप शर्मा

गोबर पेंट से होगी शासकीय कार्यालयों की रंगाई-पोताई : कलेक्टर कुलदीप शर्मा

बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

बालोद । कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अब पूरे राज्य की भांति बालोद जिले में भी सभी शासकीय तथा निगम मंडलों एवं स्थानीय निकायों के भवनों की रंगाई-पुताई गोबर से बने पेंट से किया जाएगा। कलेक्टर शर्मा ने जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम बरही, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम साल्हे तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खपराभाट गौठानों में स्थापित की जा रही गोबर पेंट इकाई को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे।

Chhattisgarh : धान खरीदी केन्द्र हेतु पर्यवेक्षकों के संशोधित ड्यूटी आदेश जारी

इस दौरान उन्होंने जिले के इन तीनों स्थानों में गोबर पेंट इकाई प्रारंभ करने हेतु भवन निर्माण, विद्युत व्यवस्था एवं मशीन आदि की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन तीनों स्थानों पर सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कर शीघ्र गोबर पेंट इकाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इसे शासन की विशेष प्राथमिकता वाले कार्य बताते हुए प्रगतिरत कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रति सप्ताह इसकी प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इस कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शर्मा ने निवेशकों की जमा राशि को वापस दिलाने हेतु चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी इंदिरा तोमर को इसकी सतत् माॅनीटरिंग कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को अतिशेष शिक्षकों को आवश्यकतानुसार अन्य शालाओं में पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं।

अंबिकापुर : Placement Camp का आयोजन 22 दिसंबर को 7 पदों पर होगी भर्ती

उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना उच्च कार्यालय के संज्ञान के शिक्षकों के संलग्नीकरण करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप संचालक कृषि से किसानों के सुंगधित धानों के बिक्री हेतु की जा रही व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उप संचालक कृषि एवं जिला खाद्य अधिकारी को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों का इसका उचित दाम मिल सके।

बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी कार्य की भी समीक्षा करते हुए सभी गौठानों में अनिवार्य रूप से गोबर की खरीदी कराने के निर्देश दिए। बैठक में शर्मा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से सामाजिक पेंशन के प्रकरणों के निराकरण एवं पात्र हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने हेतु ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही शिविर के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने इस शिविर में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए।

शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रीकाॅशन डोज लगाने हेतु शेष रह गए सभी लोगों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले में इस कार्य की प्रगति की सराहना व्यक्त करते हुए, इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए। शर्मा ने जिले के सभी नगरीय निकायों में सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निविदा आदि के कार्य को शीघ्र पूरा कर तत्काल सड़क निर्माण कार्य के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img