Karnataka Exit Poll 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 में एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं, बीजेपी की विदाई के संकेत दिख रहे हैं. 224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें :-बोर्ड रिजल्ट से खुद को जज न करें, सब्जेक्ट के नंबर आपकी पहचान नहीं हैं-क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रीति चांडक
तटीय इलाके में बीजेपी को 19 में से 16 सीट मिलने की उम्मीद है. 3 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. मध्य कर्नाटक में कांग्रेस को 23 में से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी के खाते में 10 सीटें आ सकती हैं. जेडीएस के खाते में यहां एक सीट जा सकती है.
इसके अलावा अगर बेंगलुरु शहरी रीजन की बात करें तो यहां की 28 में से 17 सीटें कांग्रेस की झोली में जा सकती हैं. बीजेपी को यहां से 10 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस के खाते में यहां भी 1 ही सीट जाती दिख रही है.
हैदराबाद-कर्नाटक रीजन की बात की जाए तो कांग्रेस को 40 में से 32 सीटें मिल सकती है. भाजपा के खाते में 7 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं, जेडीएस को यहां से भी 1 सीट मिल सकती है.
यह भी पढ़ें :-स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सभी विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की विभागीय कामकाज की समीक्षा
महाराष्ट्र-कर्नाटक रीजन की 50 सीटों में से कांग्रेस को 28, बीजेपी को 21 और जेडीएस को एक सीट मिलती दिख रही है. वहीं, ओल्ड मैसूर रीजन की 64 सीटों में से 36 कांग्रेस को, बीजेपी को 6 और जेडीएस को 18 सीटें मिल सकती हैं. 4 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे.