spot_img
HomeBreakingकालीपुर कोसममुड़ा में विराजे महाकाल का होगा शिवरात्रि में रूद्राभिषेक

कालीपुर कोसममुड़ा में विराजे महाकाल का होगा शिवरात्रि में रूद्राभिषेक

जगदलपुर। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड व कालीपुर ग्राम पंचायत के मध्य स्थित कोसममुड़ा तालाब के उपर बने शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर रुद्राभिषेक किया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा नया गुंबज 25 फरवरी 2025 को महा शिवरात्रि के दूसरे दिन महाभंड़ारा का आयोजन किया गया है।

ग्राम कालीपुर के हर -हर महादेव सेवा समीति सदस्य संतोष कुमार दत्ता (छोटु) ने बताया कि यह मंदिर पूर्व में जीर्ण-शीर्ण था जिसे जनसहयोग से बनाया गया है और प्रतिदिन यहां -पूजा अर्चना किया जाता है। महाशिवरात्रि व सावन के महिनें में पूजा -अर्चना करने बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।

महाशिवरात्रि के अवसर पर रुद्राभिषेक किया जाएगा और नया गुंबद लगाएं जाएंगे। कालीपुर कोसममुड़ा स्थित मंदिर में मुख्य पूजारी सुखदास बघेल व पुजारी कुणाल खोरा प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हैं।

कालीपुर कोसममुड़ा मंदिर के प्रमुख सेवादारों में सरपंच सरिता भोयर, नंदलाल समरथ, पूर्व सरपंच खगेश्वर भोयर,नितेश कुमार मिश्रा,पींटु माहुलकर, देवराज नागे, श्वेता दत्ता, अनिता समरथ ,पवन ठाकुर,रजनी यादव, दीपिका यादव,रीना चौधरी, पूर्णिमा श्रीवास्तव, विष्णु चौधरी, अनिता माहुलकर , अन्नपूर्णा नायडु सहित अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img