रायपुर : श्री गोपाल मंदिर ट्रस्ट कमेटी सदर बाजार द्वारा मंगलमय वचनामृत एवं फूलों की होली कार्यक्रम कल 25 फरवरी को मंगलवार को शाम 6 से 7.30 तक आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम का विषय है ‘सब तज हरि भज’
कार्यक्रम में पूज्य पाद गोस्वामी 108श्री मथुरेश्वरजी महाराज श्री जी (सुरत वडोदरा)के बेटीजी पूज्य प्रीति राजा बेटी जी (सूरत वडोदरा)का प्रवचन होगा और रंगारंग कार्यक्रम फूलों की होली होगी। अधिक से अधिक संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर लाभ उठावें। अध्यक्ष, श्री गोपाल मंदिर ट्रस्ट सदर बाजार रायपुर।