spot_img
HomeBreakingमाहेश्वरी महिला समिति द्वारा नेत्रहीन बालिकाओं के लिए "स्पार्क–2025" का आयोजन

माहेश्वरी महिला समिति द्वारा नेत्रहीन बालिकाओं के लिए “स्पार्क–2025” का आयोजन

रायपुर। माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को बैरन बाजार स्थित आर्शीवाद भवन में नेत्रहीन बालिकाओं के लिए चैरिटेबल कार्यक्रम “स्पार्क–2025″का आयोजन किया गया, उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रगति कोठारी व सचिव कल्पना राठी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अष्टविनायक रियलिटीज के विक्की लोहाना सहित बाल गोपाल अस्पताल के चेयरपर्सन अशोक भट्टर शामिल हुए।

वही माहेश्वरी युवा मंडल की महिला समिति अध्यक्ष सीमा नत्थानी व सचिव आशा राठी ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी सहित गैस्ट आफ ऑनर प्रादेशिक माहेश्वरी समाज की मीडिया प्रभारी कविता राठी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल, बच्चों सहित बड़ों के लिए गेम, खाने के स्वादिष्ट व्यंजन ,सहित अन्य आकर्षण थे जहां सदर बाजार ए टी ज्वेलर्स द्वारा ग्रैंड तंबोला खिलाया जाएगा जिसमें विजेताओं को सैकड़ों आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर महिलाओं के लिए हैंपर मेकिंग प्रतियोगिता सहित बच्चों के लिए टैलेंट शो रखा गया था जिसमें गायन, नृत्य और एक्टिंग जैसी कलाकारी देखने को मिली।

समाजसेवी सविता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम से अर्जित होने वाली धन राशि को नेत्रहीन बालिकाओं के इलाज हेतु प्रदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img