Mithun Chakraborty : ममता बनर्जी की पार्टी TMC के 21 विधायक हमारे संपर्क में-

0
320
Mithun Chakraborty : ममता बनर्जी की पार्टी TMC के 21 विधायक हमारे संपर्क में-

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ा दावा किया है. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 21 विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. न सिर्फ 21 बल्कि कई और विधायकों से हमारे रिश्ते अच्छे हैं और ये संख्या 38 विधायकों तक है.

मिथुन चक्रवर्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि क्या आप ब्रेकिंग न्यूज़ सुनना चाहते हैं. आज की ब्रेकिंग न्यूज़ यही है कि टीएमसी के विधायक हमारे सीधे संपर्क में हैं. हालांकि मिथुन चक्रवर्ती ने नहीं बताया कि जो विधायक संपर्क में हैं, क्या वो बीजेपी में आना चाहते हैं? या बीजेपी इस कोशिश में है कि ये विधायक टीएमसी से बीजेपी में आ जाएँ?

मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान से बंगाल की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन सरकार बनाने में कामयाबी नहीं मिली थी. फिर भी बीजेपी ने यहां 70 से अधिक सीटें जीती थीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here