Mizoram Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने चुनावी राज्य मिजोरम के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, इसमें पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता में आने पर 750 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, 2000 रुपये प्रति माह की वृद्धा पेंशन, 15 लाख तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज और अन्य वादे किए गए हैं। मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( एमपीसीसी) के मुख्य प्रवक्ता रोनाल्ड सापा तलाई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी सरकार बनाएगी जो कुशल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त होगी।
इसे भी पढ़ें :-Train Accident : बांग्लादेश में मालगाड़ी से पैसेंजर ट्रेन टकराई, 20 की मौत
कांग्रेस सरकार ग्राम परिषदों और अधिक स्थानीय निकायों को अधिक शक्ति, अधिक जिम्मेदारियां और वित्तीय संसाधन देकर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करेगी।