spot_img
HomeBreakingप्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनकी प्रतिमा पर...

प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया

होरी जैसवाल

रायपुर : शासकीय दू ब महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी 2023 को प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर स्वामीजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक गण एवम छात्राएं उपस्थित थी।

यूथ रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा युवा दिवस के रूप में दिनांक 11. जनवरी 2023 को भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई – भाषण प्रतियोगिता का विषय था – “स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन युवाओं के लिए आज भी कितना प्रासंगिक है। तथा निबंध का विषय- “युवाओं के मार्गदर्शक एवं प्रेरक स्वामी विवेकानंद” । प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान..शायकिन बानो बी. एस. सी.भाग दो ,द्वितीय स्थान.रश्मि वर्मा एम. एस. सी. गणित एवं तृतीय स्थान.कल्याणी खुटे बी. ए .भाग- III ने प्राप्त किया तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया कु रश्मि वर्मा. द्वितीय स्थान सरिता चक्रधारी बी. एस. सी. भाग -दो एवं तृतीय स्थान कु प्रियंका ध्रुव बी एस सी भाग- दो…. ने हासिल किया।

निर्णायक थे, डॉ मनीषा महापात्र,डॉ शीला श्रीधर डॉ कल्पना लांबे, डॉ मधु ।उपरोक्त जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी की संयोजक डॉ प्रीति शर्मा ने दी।कार्यक्रम में यूथ रेड क्रॉस TV सोसाइटी के सदस्य, डॉ वैभव आचार्य,डॉ विनीता साहू, डॉ हेमलता साहू, डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ प्रीति बाला, विशेष रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img