रायपुर: बस यात्रा करने वाले यात्रियों को रायपुर के भाठागांव स्थित बस स्टैंड में ठहरने की सुविधा जल्द मिलने वाली है. इससे दूर-दराज से रायपुर आने वालों को रुकने में कोई परेशानी नहीं होगी.
बस से यात्रा करने वालों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए भाठागांव बस स्टैंड में गेस्ट हाउस तैयार किया जा रहा है. मंगलवार को कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे.