मुंबई : महाराष्ट्र से राजनीतीजगत से एक बड़ी जानकारी सामने आई है दरअसल, 2 मई को NCP का अध्यक्ष पद छोड़ने वाले शरद पवार ने 4 दिन में ही यानी अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पवार ने कहा- मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं कोर कमेटी में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं और अपना फैसला वापस लेता हूं। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से अजित पवार दूर रहे।
यह भी पढ़ें :-MP में बड़ा हादसा : डिस्पोजल कंपनी में लगी आग में 2 की दर्दनाक मौत
आज सुबह 11 बजे पार्टी कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई थी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद कमेटी के बाकी मेंबर्स ने भी इसका समर्थन किया। पटेल करीब 12 बजे मीडिया के सामने आए और फैसले की जानकारी दी। इसके बाद सभी नेता पवार के घर अपने फैसले की जानकारी देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें :-BIG NEWS: गैंगस्टर टिल्लू के शव को 100 से ज्यादा बार चाकुओं से गोदा, देखिए नया CCTV फुटेज…
साढ़े पांच घंटे बाद यानी शाम साढ़े पांच बजे शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की। हालांकि इस दौरान उनके भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद नहीं थे। पवार से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी नेता एकजुट हैं।