गोपालगंज. बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है जहां आयकर विभाग के सहायक आयुक्त शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किये गए हैं. उनकी गिरफ्तारी बिहार-यूपी सीमा पर गाड़ी के ड्राइवर के साथ हुई. गिरफ्तारी के दौरान सहायक आयुक्त के पास से 8 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई है.
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम को ये बड़ी सफलता मिली. दरअसल गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर ये कार्रवाई हुई. गिरफ्तार किया गया शख्स दिल्ली में बतौर सहायक आयकर आयुक्त कार्यरत है और उसका नाम राजेश है, वहीं ड्राइवर का नाम मुजेन्द्र है. दोनों दिल्ली से शराब की खेप लेकर छपरा जा रहे थे, इसी दौरान चेकपोस्ट पर पकड़े गए.