नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें वायरल कर दावा किया जा रहा है कि वे हाल में मक्का गए थे। इन तस्वीरों में यह भी दावा किया गया कि गौरी खान ने शादी के 33 साल बाद अब वहीं जाकर इस्लाम धर्म अपनाया। इसी तरह और भी कई सेलिब्रिटीज की तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं।
शाहरुख खान और गौरी की वायरल तस्वीर के बारे में जानना था। सबसे पहले विश्वास न्यूज ने गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। यहां संबंधित कीवर्ड के आधार पर सर्च किया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी मक्का गई थीं और वहां इस्लाम अपनाया।
वायरल तस्वीर में शाहरुख खान और गौरी खान एक साथ दिख रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है, “33 साल बाद शाहरुख ने गौरी को मक्का ले जाकर उनका धर्म परिवर्तन कर दिया।” लेकिन, हमें इस दावे का कोई सबूत नहीं मिला। गौरी खान कई बार अपने अंतरधार्मिक विवाह के बारे में खुलकर बोल चुकी हैं।
2005 में एक शो “कॉफ़ी विद करण” में उन्होंने कहा था, “मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं धर्म परिवर्तन करूँगी।”
जब हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा, तो हमने पाया कि दोनों के चेहरे बहुत स्मूथ थे। पृष्ठभूमि का धुंधलापन कृत्रिम लग रहा था। इसके अलावा, उनके शरीर की मुद्रा भी ठीक नहीं लग रही थी, जिससे पता चलता है कि यह AI द्वारा बनाई गई तस्वीर हो सकती है।
फिर, हमने इस तस्वीर को AI डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन पर अपलोड किया और पाया कि यह तस्वीर 89.8% AI द्वारा बनाई गई थी।