नई दिल्ली: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘पठान’ के बाद किंग खान ‘जवान’ बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने को तैयार हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडियाॉ पर गजब का उत्साह भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि जवान के रिलीज के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ के बायकॉट को लेकर रिलीज से एक दिन पहले हैशटैग बायकॉट जवान एक्स पर ट्रेंड करने लगा।
इस फिल्म को लोग डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन से जोड़ रहे हैं और बुधवार की सुबह इस हैशटैग को लेकर 10 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके थे। इस बीच फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग के जरिए ही करीब 28 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि शाहरुख खान की जवान ये फिल्म रिलीज के पहले दिन करीब 75 करोड़ रुपये कमा सकती है।
एक्शन और थ्रिलर ‘जवान’ मूवी को साउथ के हिट डायरेक्टर एटली ने बनाया है। शाहरुख का इस मूवी में डबल रोल देखने को मिलेगा, उनके अलावा फिल्म मे नयनतारा, विजय सेतुपथी,प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, एजाज खान, गिरिजा औक, संजीता भट्टाचार्या अहम रोल में दिखेंगे।